खेती-किसानी भारत की विकास यात्रा का आधार, बीज से बाजार तक हुए ऐतिहासिक सुधार: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार, 11 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) में आयोजित एक विशेष कृषि कार्यक्रम में भाग लेते हुए देश के किसानों को 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न योजनाओं की सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने दो बड़ी पहलों — 'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि समृद्धि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' का शुभारंभ किया।

निर्वाचन आयोग ने AI आधारित आर्टिफिशियल वीडियो के इस्तेमाल को लेकर कड़े निर्देश जारी किए

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होते ही चुनावी नियम सख्त हो गए हैं। 6 अक्टूबर, 2025 को बिहार विधानसभा के आम चुनाव और 8 उपचुनाव क्षेत्रों के लिए चुनावी घोषणा होते ही अधिसूचना जारी हुई कि अब चुनावी प्रचार में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जो भी सामग्री डाली जाएगी, उसे आदर्श आचार संहिता (MCC) के दायरे में रखा जाएगा।

IMC 2025: भारत अब टेक्नोलॉजी का उपभोक्ता नहीं, समाधान देने वाला देश है — पीएम मोदी

नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुआ इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 न सिर्फ एशिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट है, बल्कि ये आज भारत की डिजिटल ताकत और तकनीकी आत्मनिर्भरता का जश्न भी है।

प्रधानमंत्री मोदी का 25वां साल: गुजरात से लेकर विकसित भारत तक का प्रेरणादायक सफर

आज, 7 अक्टूबर 2025, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक खास उपलब्धि हासिल की है। वे सरकार के प्रमुख के तौर पर अपने 25वें साल में कदम रख चुके हैं। इस अवसर पर मोदी जी ने देशवासियों का दिल से धन्यवाद दिया और अपने सफर की यादें साझा कीं, जो हम सबके लिए प्रेरणा हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक सिलसिलेवार पोस्ट में अपनी राजनीतिक यात्रा, अनुभव, चुनौतियों और संकल्प को साझा किया।

बिहार चुनाव की तारीखों का एलान: 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान, 14 को होगी मतगणना

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का औपचारिक एलान कर दिया है। इस बार राज्य में मतदान दो चरणों में होगा- पहले चरण के लिए 6 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं मतगणना की प्रक्रिया 14 नवंबर को पूरी की जाएगी। विधानसभा की मौजूदा अवधि 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रही है, लिहाजा इससे पहले नई सरकार का गठन आवश्यक है।

Popular Posts