भारत की डिजिटल ग्राम पंचायतों की पहल ‘मेरी पंचायत’ ऐप ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्विट्जरलैंड के जिनेवा में आयोजित वर्ल्ड समिट ऑन द इन्फोर्मेशन सोसायटी (WSIS)+20 हाई लेवल इवेंट 2025 में “मेरी पंचायत” को WSIS प्राइज 2025 चैंपियन अवार्ड मिला है।
यह सम्मान ‘सांस्कृतिक और भाषाई विविधता एवं स्थानीय कंटेंट’ की कैटेगरी में मिला, जिससे भारत के पंचायत आधारित डिजिटल गवर्नेंस मॉडल की वैश्विक श्रेष्ठता सिद्ध हुई। 7 से 11 जुलाई 2025 तक चले प्रतिष्ठित WSIS फोरम 2025 का आयोजन अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) और स्विस सरकार के सहयोग से हुआ।
राष्ट्रीय समारोह में हुआ सम्मान
नई दिल्ली में हुए एक भव्य समारोह में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) को औपचारिक रूप से यह प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल, संसदीय सचिव श्री विवेक भारद्वाज समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
‘मेरी पंचायत’ ऐप: गाँव की सरकार अब मोबाइल पर
पंचायती राज मंत्रालय और नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) द्वारा विकसित “मेरी पंचायत” ऐप देश की 2.65 लाख ग्राम पंचायतों के 25 लाख निर्वाचित प्रतिनिधियों और करीब 95 करोड़ ग्रामीण नागरिकों को सीधे सशक्त करता है। ऐप के जरिए नागरिकों को मिलती हैं ये सुविधाएँ:
-रियल टाइम पंचायत बजट, भुगतान, राजस्व, विकास योजनाएँ
-निर्वाचित प्रतिनिधियों और अधिकारियों का विवरण
-पंचायत की बुनियादी सुविधाएँ और नागरिक सेवाएँ
-ग्राम पंचायत विकास योजनाओं (GPDP) और परियोजना प्रस्तावों की जानकारी
-पंचायत स्तर पर मौसम पूर्वानुमान
-सामाजिक लेखा परीक्षा, निधि उपयोग, शिकायत प्रबंधन
-12 से अधिक भारतीय भाषाओं में बहुभाषी इंटरफेस
ग्रामीण जनता नए कार्यों का प्रस्ताव कर सकती है, कार्यों का मूल्यांकन कर सकती है और ग्राम सभा के निर्णय पढ़ सकती है
इस प्रकार, ऐप सहभागी लोकतंत्र को सशक्त बनाता है, नागरिक सहभागिता बढ़ाता है और गाँवों के शासन में पारदर्शिता लाता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नागरिक-केंद्रित डिजिटल टूल्स न सिर्फ ग्रामीण ज्ञान के अंतर को पाटते हैं, बल्कि आधुनिक और जिम्मेदार प्रशासन का रास्ता भी बनाते हैं।
WSIS फोरम: क्या है इसकी अहमियत?
WSIS+20 हाई-लेवल इवेंट 2025, WSIS फोरम का 20वां वार्षिक आयोजन था, जिसमें ITU, UNESCO, UNDP, और UNCTAD सह-आयोजक थे। यह विश्व स्तर का मंच डिजिटल समावेशन, सूचना समाज और वैश्विक डिजिटल नवाचार के लिए जाना जाता है।
‘मेरी पंचायत’ ऐप ने साबित कर दिया कि टेक्नोलॉजी के स्मार्ट इस्तेमाल से ग्रामीण भारत के प्रशासन और विकास में कितना बड़ा बदलाव संभव है। यह उपलब्धि न सिर्फ भारत के लिए गर्व की बात है, बल्कि पंचायत लोकतंत्र के वैश्विक रोल मॉडल के रूप में भी मान्यता है।
No comments:
Post a Comment